संभल में हुई हिंसा के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं. ईंट और पत्थर जमा करने पर रोक लगा दी गई है और चेतावनी दी गई है कि यदि किसी के घर के आसपास या छत पर ईंट या पत्थर मिलते हैं, तो उनके घरवालों के खिलाफ कार्रवाई होगी. संभल के डीएम ने स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में बताया है. हिंसा में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है और 20 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. पुलिस उपद्रवियों की तलाश में जुटी है ताकि स्थिति को जल्द से जल्द सामान्य किया जा सके.