संभल में मंदिर, सर्वे और खुदाई पर लगातार एक्शन जारी है. बावड़ी की खुदाई हुई और अब अलग अलग कयास लगाए जा रहे हैं कि बावड़ी कितनी पुरानी है. वहीं 50 साल बाद संभल में कुआं भी मिला है. इसी बीच हिंसा वाले में मामले में 47 लोगों की गिरफ्तारी हो गई है. जबकि 91 लोगों की तलाश जारी है.