संभल हिंसा मामले में नया मोड़ आया है. आरोपी गुलाम शाह की गिरफ्तारी से हुआ चौंकाने वाला खुलासा. समाजवादी पार्टी के बर्क परिवार से कनेक्शन का दावा. दुबई में था हिंसा का कंट्रोल रूम. 2014 में एसपी विधायक पर हमले में भी शामिल था गुलाम. शफीकुर रहमान के कहने पर की थी गोलीबारी. हिंसा से एक दिन पहले दुबई से आया था भीड़ में हथियार बांटने का निर्देश. विष्णु शंकर जैन की हत्या की साजिश का भी खुलासा. पुलिस जांच में सामने आए चौंकाने वाले तथ्य.