संभल जिले के ऐतिहासिक तीर्थ स्थल और विरासतें जल्द ही अपने पुराने स्वरूप में लौटेंगी. प्रशासन ने विलुप्त हो रही धरोहरों को सजाने संवारने की योजना बनाई है. ASI के संरक्षण में खंडहर हो चुके फिरोजपुर का किला, तोता मैना की कब्र और पृथ्वीराज चौहान की बावड़ी को संरक्षित करने का कार्य शुरू हो चुका है. DM और SP ने ASI टीम के साथ इन विरासतों का निरीक्षण किया, जिससे उम्मीद है कि संभल जल्द ही पर्यटन नगरी के रूप में विकसित होगा. VIDEO