बीजेपी के नेता मोहसिन रजा ने बताया, उत्तर प्रदेश में मदरसों में ड्रेस कोड का स्वागत है और सरकार का यह फैसला है कि बच्चे मुख्यधारा से जुड़े. कुर्ता पजामा टोपी तो अब दूर की बात रही क्योंकि अब बच्चे शर्ट पैंट टाई पहनकर मदरसे में आएंगे तो उनको फीलिंग कुछ और आएगी. देखें आशीष श्रीवास्तव की मोहसिन रजा से खास बातचीत.