इन दिनों ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य का विवाद चर्चाओं में है. मामले में एक तीसरा नाम भी सुर्खियों में है. वो है, मनीष दुबे का. मनीष महोबा में जिला होमगार्ड कमांडेट के पद पर तैनात है. उन पर ज्योति के पति ने कई आरोप लगाए हैं. जिसके बाद उन पर जांच जारी है. इसपर DG होमगार्ड क्या बोले. देखें.