नोएडा में ATS ऑफिस में सीमा और सचिन से पूछताछ जारी है. पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आना, पबजी पर गेम खेलते खेलते प्यार, 4 बच्चों को लेकर अपने प्यार सचिन के पास पहुंच जाना. कहानी मार्मिक है पर UP ATS को इस कहानी पर शक है. शक यही है कि सीमा को कहीं ISI ने तो नहीं भेजा.