पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर केस की अब UP ATS जांच करेगी. दरअसल, नोएडा पुलिस ने लेटर लिखकर मांग की थी कि सीमा हैदर मामले की जांच स्पेशल एजेंसी से करवाई जाए.अब इस केस की जांच UP ATS करेगी. साथ में उनकी मदद करेगी पुलिस हेडक्वार्टर की एक टीम. यह एक संयुक्त जांच होगी.