लगता है कोर्ट में पेशी के वक्त समाजवादी पार्टी नेता आजम खान को गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या याद आ गई. तभी तो रामपुर अदालत पहुंचे आजम खान ने भारी सुरक्षा देख पुलिस वालों पर कमेंट करते हुए कहा कि आप ही लोग तो मरवाते हैं. आजम के कमेंट पर पुलिस वाले सन्न रह गए. इंस्पेक्टर गजेंद्र त्यागी बस इतना बोल पाएं कि अरे नही हम कैसे मरवा देंगे.
It seems Samajwadi Party leader Azam Khan remembered the murder of gangster Sanjeev Jeeva while appearing in the court. That's why Azam Khan reached the Rampur court, seeing the heavy security, while commenting on the policemen said that you are the ones who get people killed.