उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एसएसबी जवान रयूफ अंसारी का घर दबंग के कब्जे में है. 2016 से वे अपने ही घर को वापस पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. जमीन की रजिस्ट्री करवाने के बावजूद उन्हें न्याय नहीं मिल रहा. प्रशासन इसे सिविल मामला बताकर पल्ला झाड़ रहा है. देश की सीमाओं की रक्षा करने वाला यह जवान अपने ही घर के लिए दर-दर भटक रहा है.