दिवंगत शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा को लखनऊ में पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया है. सुमैया ने वीडियो जारी कर ये जानकारी दी और कहा कि वक्फ बिल का विरोध जारी रहेगा. लाख पहरे बैठा दो, शहर के दरवाजों पर इंकलाब आने को होता है तो आ जाता है और ये इंकलाब आ चुका है.