सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को बुलडोजर मामले में फटकार लगाई है. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने बुलडोजर कार्रवाई को 'औरंगजेब से भी क्रूर' बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार बेहया हो चुकी है और गरीबों के मकान तोड़ रही है. सपा ने भाजपा पर मुसलमानों, पिछड़ों और दलितों के खिलाफ कार्रवाई का आरोप लगाया है. प्रवक्ता ने यूपी सरकार के विकास दावों पर भी सवाल उठाए हैं.