स्वामी प्रसाद मौर्य ने संतों की तुलना आतंकियों से करके एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. पहले रामचरितमानस की पंक्तियों को लेकर विवाद में कूदे, वहीं अब साधु-संतों को लेकर विवादित बयान से तूफान खड़ा कर दिया है. देखिए सोनभद्र में स्वामी प्रसाद मौर्य का ये बयान और उस पर बीजेपी का जवाब.
By comparing saints with terrorists, Swami Prasad Maurya has once again come into controversy. Earlier, he jumped into controversy regarding the script of Ramcharitmanas, and now saying saints are terrorists. Watch the statement of Swami Prasad Maurya in Sonbhadra and BJP's reply to it.