दिवंगत शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज ने औरंगजेब के शासनकाल की प्रशंसा करते हुए विवादास्पद बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर औरंगजेब हिंदुओं का कत्लेआम करना चाहता तो 48 साल के शासनकाल में कर सकता था. राणा ने कहा कि अबू आजमी के मामले पर दोहरा रवैया नहीं अपना सकते.