महंत राजगिरी, जिन्हें टार्जन बाबा या कार वाले बाबा के नाम से जाना जाता है, अपनी पुरानी एम्बेसेडर कार के लिए प्रसिद्ध हैं. आजतक से खास बातचीत में बाबा ने बताया कि उन्हें प्रसिद्धि कैसे मिली? उनका नाम टार्जन बाबा के नाम से कैसे मशहूर हो गया.