श्रावस्ती में एक ज्वेलर्स की दुकान में चोरों ने शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस वारदात का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. चार चोर 30 ग्राम चांदी और 30,000 रुपये नकदी लेकर फरार हो गए. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि किस तरह चोर शटर तोड़ रहे थे. इस घटना की जांच पुलिस कर रही है.