प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में एक और इनकाउंटर हो गया है. बताया जा रहा है कि विजय कुमार उर्फ उसमान नाम के बदमाश का एनकाउंटर कर दिया गया है. इसने ही उमेश पाल को पहली गोली मारी थी. मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लग गई. इस पर यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि 'शूटर्स की धड़पकड़ की कोशिश जारी है और कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा.
Another encounter took place in Umesh Pal murder case in Prayagraj. ADG Law and Order Prashant Kumar told Aajtak how this encounter was held and the miscreant named Vijay Kumar alias Usman was killed in the encounter. Watch ADG's address in the press conference.