प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में एक और इनकाउंटर हो गया है. बताया जा रहा है कि विजय कुमार उर्फ उसमान नाम के बदमाश का एनकाउंटर कर दिया गया है. इसने ही उमेश पाल को पहली गोली मारी थी. मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लग गई. यह मुठभेड़ कौंधियारा इलाके में हुई. देखें आजतक से बातचीत में क्या बोले यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक.
Umesh Pal, the key witness in the murder case of MLA Raju Pal, was shot dead by multiple attackers on February 24 in Prayagraj. Police had identified five of the attackers. The shooter, who was the first to open fire at Umesh Pal, has been shot dead in a fresh encounter in Uttar Pradesh's Prayagraj.