उमेश पाल मर्डर केस में आज प्रयागराज पुलिस चार्जशीट दाखिल करेगी. जिला न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल करने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इससे पहले 24 मई को ही पुलिस चार्जशीट लगाने वाली थी, लेकिन किसी कारण से नहीं कर पाई. लेकिन आज आरोप पत्र दाखिल कर दिया जाएगा.
Prayagraj police will file a charge sheet today in Umesh Pal murder case. Preparations have been completed to file the charge sheet in the district court. Earlier, on May 24 itself, the police was about to file a charge sheet, but could not do so due to some reason.