उमेश पाल मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है. पूरी साजिश बेहद गोपनीय तरीके से अंजाम दिया गया. गैंग के हर सदस्य को कोड वर्ड दिया गया था. पूरी साजिश को बेहद गोपनीय तरीके से इस तरह अंजाम दिया गया कि पुलिस को भनक तक नहीं लगी. इस साजिश को अंजाम देने में कोड वर्ड की अहम भूमिका रही. अतीक गैंग के हर सदस्य को अलग-अलग कोड वर्ड दिए गए ताकि पुलिस अगर कॉल इंटरसेप्ट भी करे तो पता नहीं चल सके.
There has been a big disclosure in the Umesh Pal murder case. The whole conspiracy was executed in a very secretive manner. Each member of the gang was given a code word, that the police did not even get a clue. The code word played an important role in executing this conspiracy. Watch this report.