हमारा विश्लेषण बुलंदशहर की उस घटना को लेकर है, जिसमें 31 मई की रात को वहां एक गांव के 4 मंदिरों में तोड़-फोड़ हुई थी और मंदिरों में रखीं भगवान की मूर्तियों को तोड़ दिया गया था. आज पुलिस को ये पता चला कि मंदिर में तोड़-फोड़ करने वाले आरोपी किसी और धर्म के नहीं बल्कि हिन्दू धर्म के थे. आज आपको बताएंगे कि आखिर हिन्दू धर्म के लोग ही हिन्दू आस्था को चोट क्यों पहुंचा रहे हैं?
Some unknown people attacked 4 temples in UP's Bulandshahr. And now police have found that those were hindus only. Watch this video to know more.