सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूपी राम-कृष्ण की धरती है, जिस पर गौरव होना चाहिए. लेकिन सपा ने रामचरितमानस की प्रतियों को जलाकर 100 करोड़ हिंदुओं को अपमानित किया है. पवित्र ग्रंथों को जलाकर संस्कृति का अपमान किया गया है. देखें और क्या बोले सीएम योगी.
CM Yogi Adityanath fiercely targeted the Samajwadi Party in the UP assembly on Saturday. He said that UP is the land of Ram-Krishna, which we should feel proud about. But SP has humiliated 100 crore Hindus by burning copies of Ramcharitmanas.