उत्तर प्रदेश के सभी विधायक अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे. राज्य सरकार की ओर से उन्हें रोडवेज की प्रीमियम बसों से दर्शन के लिए अयोध्या ले जाया जाएगा. योगी सरकार ने यूपी परिवहन निगम के एमडी को बसों की व्यवस्था करने के लिए कहा है. इस दौरान विधायकों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. लखनऊ से लेकर अयोध्या तक के रूट में पड़ने वाले सभी थानों को अलर्ट पर रखा गया है. संबंधित थानों की जिम्मेदारी विधायकों की बसों को अपने क्षेत्र से सेफ पास देने की होगी. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर यातायात की निगरानी करेगी, की कहीं जाम की स्थिति उत्पन्न न हो.