उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने आज तक को बताया कि महाकुंभ स्नान के दौरान महिलाओं के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर डालने वालों के खिलाफ तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं. पुलिस सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग कर रही है और ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी. टेलीग्राम और इंस्टाग्राम पर महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो बेचे जा रहे हैं. यूपी पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और साइबर क्राइम विभाग भी सक्रिय है.