यूपी में आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश के सस्पेंशन के बाद सियासी घमासान तेज हो गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने चेतावनी दी कि गलत तरीके से पैसे मांगने वालों की यह आखिरी सरकारी सेवा होगी. वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोला है.