देश में बाबाओं का ऐसा मौसम है. इस बार चर्चा में आए हैं उत्तर प्रदेश कानपुर के करौली वाले बाबा जो ये दावा करते हैं कि वो किसी से दान में एक रूपए भी नहीं लेते लेकिन उनके आश्रम में रेस्टारेंट से लेकर रेंट पर रूम तक सब मौजूद है. देखें समर्थ श्रीवास्तव की ये रिपोर्ट.