scorecardresearch
 
Advertisement

स‍िंगर नेहा राठौर को नए गाने को लेकर नोटिस, पुल‍िस ने लगाईं कौन-सी धाराएं, जान‍िए

स‍िंगर नेहा राठौर को नए गाने को लेकर नोटिस, पुल‍िस ने लगाईं कौन-सी धाराएं, जान‍िए

'यूपी में का बा' गाने से मशहूर गायिका नेहा सिंह राठौर को पुलिस ने उनके नये गाने के लिए नोटिस देकर तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा है. पुलिस ने कहा है कि गायिका के गाने से सामाज में वैमनस्य और भेदभाव की स्थिति उत्पन्न हुई है. बता दें कि नेहा ने कानपुर कांड पर गाना गाया था.

'UP Mein Ka Ba' fame Singer Neha Singh Rathore has been given notice by the police for her new song and has sought a reply within three days. The police have said that a situation of disharmony and discrimination has arisen in society due to the song of the singer. Neha sang a song on the Kanpur incident.

Advertisement
Advertisement