कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना को यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया है. यूपी एसटीएफ ने इस कार्रवाई को मेरठ में अंजाम दिया है. बता दें कि दुजाना के खिलाफ नोएडा, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हत्या, लूट, डकैती और उगाही जैसे संगीन मामलों में एफआईआर दर्ज हैं.
Notorious gangster Anil Dujana has been killed by STF in an encounter. UP STF has carried out this action in Meerut. Several FIRs have been registered against Dujana in serious cases like murder, robbery, dacoity, and extortion in many districts of Uttar Pradesh including Noida, Ghaziabad, and Muzaffarnagar.