यूपी के श्रम मंत्री रघुराज सिंह ने होली-जुमा विवाद पर दिया बड़ा बयान है. मंत्री ने कहा कि मुस्लिम या तो होली पर घर पर रहें या हिजाब पहनें. उन्होंने मुस्लिम समुदाय को सलाह दी कि वे त्रिपाल का हिजाब बना लें. मंत्री ने कहा कि सरकार का आदेश है कि होली मनाई जाएगी क्योंकि यह आस्था का प्रश्न है. देखें...