प्रयागराज हत्याकांड में पुलिस ने इनाम का ऐलान कर दिया है. अब 50 हजार रुपए नहीं, उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों पर भारी इनाम का ऐलान हो गया है. प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में शामिल सभी शूटरों पर 50 हजार से बढ़ाकर 2.50 लाख रुपए का इनाम कर दिया गया है. प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट ने इनाम बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा था, जिस पर मुहर लग गई है.
Prayagraj Police has announced reward in Prayagraj murder case. Now the amount of reward which is 50 thousand rupees has been extended to Rs 2.50 lakh. Prayagraj Police Commissioner had sent a proposal to make a reward, which has been approved.