यूपी विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सबसे बड़ी विकल्प सपा है. इसलिए बीजेपी सपा से डरती है. 2027 से बीजेपी घबरा रही है. रोज बीजेपी सपा के खिलाफ बोलती है क्योंकि डरी हुई है. कांग्रेस सांसद का भी आपना दावा है, आपको दिखाते हैं खास रिपोर्ट.