हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस ने एनकाउंटर कर कई क्रिमिनल्स को गिरफ्तार किया है. सुल्तानपुर में डकैती और बहराइच में हिंसा के बाद पुलिस की इन कार्रवाइयों को लेकर बहस शुरू हो गई है. अखिलेश यादव समेत विपक्षी दलों ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर प्रश्न उठाया है. इस विवाद के चलते योगी सरकार ने एनकाउंटर की प्रक्रिया को स्पष्ट करने के लिए गाइडलाइन जारी की है. ये गाइडलाइन पुलिसकी कार्यप्रणाली को सुचारू बनाने और एनकाउंटर प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए जारी की गई हैं.