राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में अब केवल 7 दिनों का समय बाकी हैं. प्राण प्रतिष्ठा के लिए 22 जनवरी 2024 की तारीख तय की गई है. आज मंगलवार 16 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक प्रतिदिन विशेष अनुष्ठान होंगे, जिसकी पूरी जानकारी सामने आ गई है. अयोध्या में 108 फीट की धूपबत्ती प्रज्ज्वलित कर दी गई है. देखें वीडियो.
The date for Pran Pratishtha has been fixed as 22 January 2024. Now only 7 days are left for the consecration of Ram temple. Today, special rituals will be held every day from Tuesday 16th January to 22nd January, complete details of which have been revealed. Watch the video.