लखनऊ के कोर्ट में कल के शूटआउट पर यूपी की सियासत गरमा गई है. बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने आजतक से बातचीत में कहा कि हो सकता है कि राज्य सरकार की छवि धूमिल करने के लिए शूटआउट विपक्ष द्वारा कराया गया हो. उन्होंने कहा कि जल्दी ही इसका खुलासा होगा. साथ ही सुब्रत पाठक ने ये भी कहा कि ऐसा नही होना चाहिए था,इस पर सवाल उठेगा ही. लेकिन यह भी देखना होगा की अपराधी ही मर रहे हैं.