अयोध्या के बाद जिस मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि को लेकर अक्सर सियासत गर्मा जाती है उस विवाद को लेकर कोर्ट की ओर से सर्वे का आदेश दिया गया है जिसे लेकर हिंदू पक्ष जहां खुशी जता रहा है वहीं मुस्लिम पक्ष ने आदेश पर सवाल खड़े किए हैं. मुस्लिम पक्ष का कहना है कि उन्हें आदेश की जानकारी मीडिया के जरिए मिली.
Mathura court has ordered an official survey of the mosque complex in a case related to the Krishna Janmabhoomi-Idgah dispute. Watch complete report.