माफिया अतीक अहमद को लेकर यूपी के मंत्री अनिल राजभर ने कहा है कि यूपी में कानून का राज कायम हो गया है. माफिया अतीक अहमद ने खुद माना कि सरकार जो कहती है वही करती है. अपराधी चाहे पताल में हो तो भी उसे खोज निकालेंगे. कानून से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
UP minister Anil Rajbhar has said regarding Mafia Atiq Ahmed that the rule of law has been established in UP. Mafia Atiq Ahmed himself admitted that the government does what it says. Even if the culprit is in the police station, he will be found out. Those who play with the law will not be spared.