scorecardresearch
 
Advertisement

जब पेश होने जा रहा UP का नया बजट, पिछले साल का ही 50% पैसा नहीं कर पाए खर्च

जब पेश होने जा रहा UP का नया बजट, पिछले साल का ही 50% पैसा नहीं कर पाए खर्च

हर साल देश में सरकार और राज्यों में सरकारें जनता के लिए बजट का एलान करती हैं. आज उत्तर प्रदेश का बजट आ रहा है. दावा है कि उत्तर प्रदेश में हीआठ महीने बाद भी कई विभागों में तो पचास फीसदी पैसा तक खर्च नहीं हुआ. सवाल है कि जब मुख्यमंत्री जनता के हित में पैसे की कमी तक नहीं होने देते, तब क्या मुस्तैदी से उसे खर्च करने में भी मंत्री अपने विभागों में फेल हो रहे हैं?

Uttar Pradesh is going to get its new budget for 2023 today. Finance Minister Suresh Kumar Khanna will present the budget in the UP assembly. It is being expected that the budget is going to be over 7 lakh crore. Watch this video for detailed information.

Advertisement
Advertisement