अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की शुभ घड़ी करीब आती जा रहा है. वक्त बीतता जा रहा है और उसी के साथ पावन नगरी राममय होती जा रही है. 22 जनवरी को ऐतिहासिक कार्यक्रम में पीएम मोदी जाने वाले हैं. कई सम्मानित हस्तियां भी पहुंचने वाली हैं. देशभर के करीब 4000 साधु संत भी विराजेंगे। लिहाजा तैयारियों में कोई कसर ना रह जाए, इसे देखने के लिए आज खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे हैं.