बरसाने में होली का त्योहार एक महीने तक चलता है. लड्डू मार होली और लठमार होली यहां की प्रमुख आकर्षण हैं. राधा जी के जन्मस्थान पर स्थित श्री लाडली जी मंदिर में लड्डू मार होली खेली जाती है. अगले दिन लठमार होली में महिलाएँ लाठियों से पुरुषों को मारती हैं. यह परंपरा राधा-कृष्ण की प्रेम लीला का प्रतीक मानी जाती है.