टमाटर तो आप महंगा ही खा रहे होंगे. अब भी सौ रुपए से नीचे दाम बाजार में नहीं आए हैं. टमाटर की महंगाई पर अब उत्तर प्रदेश की मंत्री ने नया ज्ञान दिया है. कहा है कि जनता या तो गमले में उगाकर टमाटर खाए या फिर ना ही खाए. टमाटर अपने आप सस्ता हो जाएगा.