लखनऊ में दर्दनाक हादसे लोगों को सन्न कर दिया है. मामला अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम के पास की है. यहां एक बड़ी होर्डिंग आंधी तूफान से गिर गई. इस होर्डिंग के नीचे कुछ लोग दब गए. बताया जा रहा है कि होर्डिंग एक कार पर गिरी जिसकी वजह से दो लोगों की मौत हो गयी.
The painful accident has happened in Lucknow, near Atal Bihari Vajpayee Ekana Stadium. A big hoarding fell due to the storm, due to which two people died. Watch the full news in detail.