Greater Noida में एक युवक बिजली के खंभे पर चढ़ गया. काफी देरतक वो खंबे पर बैठा रहा, मोबाइल से बातचीत करता रहा लेकिन जैसे ही उसने बिजली के तारों को छुआ नीचे आ गिरा. करंट लगने से युवक गंभीर रूप से झुलस गया. उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुरुआती जांच में पता चला कि युवक नशे में था. देखें ये वायरल वीडियो.
Video of drunk man who climbed the electricity pole in Greater Noida is getting viral on social media. The man was in influence of alcohol and climbed the pole, later was electrocuted. Watch this video.