scorecardresearch
 
Advertisement

चमत्कार न दिखाने की शिकायत पर डॉक्टर से कानपुर में करौली बाबा के आश्रम में मारपीट, वीडियो वायरल

चमत्कार न दिखाने की शिकायत पर डॉक्टर से कानपुर में करौली बाबा के आश्रम में मारपीट, वीडियो वायरल

संतोष सिंह भदौरिया उर्फ करौली बाबा आजकल चर्चा में है. इस बाबा के आश्रम में फाइव स्टार होटल जैसी फैसिलिटी हैं. इसके अलावा एटीएम मशीन से लेकर कैंटीन और आइसक्री पार्लर तक की सुविधा है. आश्रम के अंदर ही होटल और फ्लाइट रेलवे की बुकिंग के काउंटर लगे हुए हैं. जानें कौन हैं ये कानपुर वाले करौली बाबा.

A doctor from Noida who visited Neem Karoli Baba Ashram in Kanpur got hit badly for raising questions on miraculous powers of Baba and complaining about it. The Bouncers of Baba hit the man. Watch this video.

Advertisement
Advertisement