बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि जिनको सनातन पर्व परम्परा और गंगा में बीमारी दिखती है और हज में हाइजीन दिख रहा है वो वहीं चले जाएं. क्योंकि उनको दूसरों के बाप में अपना बाप दिख रहा है. सनातन बोर्ड आज की जरूरत है. वक्फ बोर्ड खत्म हो सनातन बोर्ड हो, भारत हिन्दू राष्ट्र हो. देखिए VIDEO