आगरा में कोहरे की वजह से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में एक दर्जन से ज़्यादा गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग घायल हो गए. इससे पहले, 26 दिसंबर को आगरा में कोहरे की वजह से एक और हादसा हुआ था. फिरोजाबाद से आगरा आ रही प्राइवेट बस के ड्राइवर को कोहरे की वजह से आगे जा रहा ट्रक नहीं दिखा और वह पीछे से उसमें घुस गई. देखें ये वीडियो.
Dense fog on the Agra-Lucknow Expressway led to a massive accident near Unnao on Wednesday morning, leaving one person dead and over two dozen others injured, Uttar Pradesh Police said.