यूपी में बहराइच के गरेठी गांव में 3 साल की बच्ची की भेड़िए के हमले से निर्मम हत्या हो गई है. भेड़िया बच्ची को जबड़े में दबोचकर तालाब के किनारे झाड़ियों में ले गया और मार डाला. परिवार का दावा है कि भेड़िये ने बच्ची के हाथ और पैर तक नहीं छोड़े. देखें भेड़िया कैसे शिकार बना रहा है.