मथुरा के बरसाना में होली पर्व की शुरुआत हो गई है. जिसमें आज लट्ठमार होली शुरू हो गई है. बरसाना में कल लड्डू होली खेली गई थी. बरसाने की पीली पोखर पर नंद गांव के ग्वाल कृष्ण बनकर, मोर-मुकुट, धोती-कुर्ता और बगलबंदी के साथ हाथों में ढाल लेकर राधा रानी मंदिर पहुंचेंगे. देखें वीडियो.