मिल्कीपुर उपचुनाव के मद्देनजर योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपा महाकुंभ के बारे में दुष्प्रचार करके भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है. योगी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का जिक्र करते हुए सपा पर आरोप लगाया कि उन्होंने तब भी विरोध किया था. उन्होंने सपा को कार्यसेवकों के खून से सने हाथों वाली पार्टी बताया. दूसरी ओर, सपा ने बीजेपी पर चुनाव में पुलिस का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया.