मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि संभल में कुल 68 तीर्थ स्थल थे, जिनमें से अब तक केवल 18 की पहचान हो पाई है. 19 प्राचीन कूपों का भी उत्खनन किया गया है. योगी ने कहा कि 56 वर्षों के बाद पहली बार वहाँ के शिव मंदिर में जलाभिषेक हुआ है. उन्होंने बाबर के समय हुए मंदिर विध्वंस का भी उल्लेख किया. VIDEO