राजू पाल हत्याकांड पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा में विपक्ष पर बरसते नजर आए. सीएम योगी ने कहा प्रयागराज में बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके गनर की हत्या के बाद कि माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा. सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सहयोग से अतीक अहमद सांसद बना.
In the UP Parliamentary Session, Chief Minister Yogi Adityanath was seen lashing out at the opposition over the Raju Pal murder case. CM Yogi said that after the murder of Umesh Pal and his gunner, the main witness of the BSP MLA Raju Pal murder case in Prayagraj, that he will raze the mafias to the ground.